खोरीबाड़ी । शुक्रवार को एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा की और से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शारदा विद्धा मंदिर नक्सलबाड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शारदा विद्धा मंदिर में खेल सामाग्री दिया गया । खेलों के महत्व के मद्देनजर स्कूलों में खेल सामाग्री दिया गया । क्रिकेट, वॉलीबाल, फुटबॉल, कैरमबोड इत्यादि खेलों की विभिन्न सामाग्री दिया गया । खेल सामाग्री दिए जाने पर एसएसबी का आभार व्यक्त किया । इस दौरान मुख्य अतिथि एसएसबी 41वीं बटालियन सेकेंड इन कमांडेट नवीन कुमार राय, इंस्पेक्टर जीडी प्रदीप बर्मन, शारदा विद्धा मंदिर अध्यक्ष निर्मल्य कुमार विश्वास सहित अन्य लोग मौजूद थे । सेकेंड इन कमांडेट नवीन कुमार राय ने कहा खेल से शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि बौधिक विकास भी संभव है । सभी बच्चों को खेल से जुड़ा होना चाहिए । वहीं शारदा विद्धा मंदिर के अध्यक्ष निर्मल्य कुमार विश्वास ने कहा भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत छोटा मनीराम जोत में पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया । पशु चिकित्सा शिविर में आस पास के पशुओं का जांच कर दवाई वितरित किया गया । इस दौरान चिकित्सक कमांडेट डाँ विक्टो साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें