खोरीबाड़ी। एसएसबी 41वीं वाहिनीं रानीडांगा के द्वारा आगामी 8 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में “ योगा अमृत महोत्सव ” के 75 दिवसीय योगा कार्यक्रम का आयोजन सभी समवाय व बीओपी में किया जा रहा है। इसके तहत भातगांव समवाय की ओर से शुक्रवार को गोरंगोजोत प्राईमरी स्कूल में भी योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को लेकर योग शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही योगा से होनेवाली विभिन्न लाभों को बताया गया। इस दौरान बच्चों, युवाओं से नियमित योगा करने की अपील किया गया। गोरंगोजोत योग शिविर में भातगांव जोत समवाय कमांडर इंस्पेक्टर रवि कुमार शिक्षक सहित अन्य जवान मौजूद थे। बताया गया कि आगामी 8 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अलग अलग दिन वाहिनी मुख्यालय सहित सभी समवाय व बाहय सीमा चौकियों में 16 अप्रैल 2022 से 21 जून 2022 तक 75 दिवसीय योग कार्यक्रम का आयोजन है ।