live aap news : खोरीबाड़ी । सशस्त्र सीमा बल के द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन करने का समय निर्धारित हुआ था। मद्देनजर शुक्रवार को एसएसबी सीमान्त मुख्यालय सिलीगुडी, क्षेत्रीय मुख्यालय रानीडांगा एवं 41वीं वाहिनी रानीडांगा की ओर से वाहिनी मुख्यालय में संयुक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन सशस्त्र सीमा बल 41वीं वाहिनी के कमांडेंट सुभाष चंद नेगी के उपस्थिती में किया गया । इस अवसर पर कमांडेंट ( चिकित्सा ) डाक्टर रिंकू डे, कमांडेंट (पशु चिकित्सा) डाक्टर डॉ विक्टो साहा, द्वितीय कमान अधिकारी नवीन कुमार राय तथा ओ ओकेन्द्रो सिंह, उप कमांडेंट अरुण बियाला, सहायक कमांडेंट सोनू कुमार, संदीक्षा परिवार के सदस्य तथा सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा काफी संख्या में रक्तदान किया गया । उपरोक्त रक्तदान शिविर में कुल 80 बलकर्मीयों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें कुल 07 राजपत्रित अधिकारी एवं अन्य कुल 73 लोगों ने भाग लिया और अपने स्व – इच्छा से रक्तदान किया जो एसएसबी बलकर्मियों के लिए काफी सराहनीय हैं ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें