41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन

Live aap news: खोरीबाड़ी, सुनीता । 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीडंगा द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ के तहत सभी सीमा चौकियों पर भव्य योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और जीवनशैली में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही। मुख्य कार्यक्रम सीमा चौकी पानीटंकी के निकट न्यू ब्रिज पर आयोजित किया गया, जहां वाहिनी के योग प्रशिक्षक ने कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत आसन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास करवाया। प्रशिक्षक ने योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर क्षेत्रक मुख्यालय रानीडंगा के उप महानिरीक्षक मंजीत सिंह पड्डा तथा 41वीं वाहिनी के कमांडेंट योगेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित जनों एवं उनके परिवारों को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग मात्र व्यायाम नहीं, अपितु एक प्राचीन जीवन पद्धति है जो शांति, संतुलन और समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। कार्यक्रम में एपीएफ नेपाल एवं नेपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, सीमा शुल्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, 41वीं वाहिनी के महिला व पुरुष जवान, सीमा शुल्क कार्यालय, नेपाल पुलिस व सशस्त्र प्रहरी बल के कार्मिक, विभिन्न सिस्टर एजेंसियों के प्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि तथा मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी के सदस्यगण शामिल हुए। कमांडेंट योगेश सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन सीमा पर सौहार्द और एकजुटता का प्रतीक है और यह बताता है कि हम सभी मिलकर किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने हेतु प्रतिबद्ध हैं।

आरक्षी अशोक रजक की पुत्री सुश्री पलक कुमारी द्वारा प्रस्तुत कठिन योगासनों का प्रदर्शन कार्यक्रम का आकर्षण रहा, जिसकी सभी ने सराहना की। अपने संबोधन में तूल बहादुर भंडारी एसपी एपीएफ नेपाल ने एसएसबी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के योग कार्यक्रम भारत और नेपाल के बीच आपसी समन्वय और सद्भाव को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा, “यदि प्रतिदिन योगाभ्यास किया जाए, तो दवाइयों की आवश्यकता ही नहीं पड़ती।” कार्यक्रम में शमशेर कार्की, डीएसपी, एपीएफ नेपाल, राजन लामा, डीएसपी, नेपाल पुलिस, श्रीमती टीएस भूटिया, सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क कार्यालय, पानीटंकी, असित सिंघा, प्रधान पति, रानीगंज, अजय ओरांव, नेता प्रतिपक्ष महकमा परिषद, रंजय कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी रानीडंगा, उप कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह, सौरभ मालवीय, धीरज पवार, छोटेलाल
सहायक कमांडेंट दुर्गेश पांडे, मोहित दहिया एवं पीयूष कुमार गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि योग केवल एक दिवस नहीं, बल्कि जीवन का सतत अंग होना चाहिए। इसके निरंतर अभ्यास से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है और एक समरस समाज की स्थापना में योगदान दे सकता है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें