41वी वाहिनी रानीडांगा के द्वारा सीमा चौकी डांगुजोत के प्रागण में  कंम्प्युटर प्रशिक्षण का समापन  किया गया

live aap news : खोरीबाड़ी। एसएसबी 41वी वाहिनी रानीडांगा के द्वारा सीमा चौकी डांगुजोत के प्रागण में आयोजित 30 दिवसीय कंम्प्युटर प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर का समापन एसएसबी 41वीं वाहिनी कमांडेंट सुभाष चंद नेगी द्वारा किया गया । समापन कार्यक्रम में एसएसबी 41वी वाहिनी कमांडेंट सुभाष चंद नेगी, उप कमांडेंट अरुण बियाला, भातगांव समवाय प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार, आर एस मैनजमेन्ट सर्विस सिलीगुड़ी निदेशक विजय सोनार, जवान व स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में निरीक्षक रवि कुमार ने प्रोग्राम कि रुपरेखा को अवगत कराया। उसके उपरांत र्काक्रम के मुख्य अतिथि कमांडेंट सुभाष चन्द नेगी ने अपने सम्बोधन मे उपस्थित जनसमूह को इस प्रोग्राम के लक्ष्य एवं इसमें उपयागिता के बारे में लोगों एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके स्कुली बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने कहा इस ट्रैनिंग से यहाँ के बच्चों अपने को ही नहीं बल्कि गाँव के अन्य बच्चों को इसके बारे मे सीखा सकते हैं। साथ ही इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरान्त स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा । साथ ही अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्थानीय जनता के सहयोग के बिना काई भी संस्था अपने दायित्वो को पूर्णरूपेण निर्वहन नहीं कर सकती अतएव देश की सीमा की रक्षा में आप लोगों का सहयोग आपेक्षित है । सम्बोधन के पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यायर्थीयो को मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया और उनके सफल एवं उज्जवल भविष्य कि कामना की । वहीं कंमप्युटर का प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्था आर एस मैनजमेन्ट सर्विस सिलीगुड़ी निदेशक बिजय सोनार ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षण के दौरान स्कुली बच्चों को इसके फायदे एवं स्वरोजगार सृजित करने के पहलुओं को बताया । निदेशक ने बताया कि एसएसबी ने सीमावर्ती जनता की सुरक्षा के साथ साथ उनके रोजगार एवं उज्जवल भविष्य को निखारने का उल्लेखनीय कार्य किया है । उपस्थित लोगों ने इस प्रोग्राम के आयोजन के लिए एसएसबी की सराहना की और भविष्य एसएसबी को सहयोग देने का आश्वासन दिया।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें