पानीटंकी संलग्न गौरसिंह जोत में शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महीला की मौत हो गई

live aap news :खोरीबाड़ी। भारत – नेपाल सीमा अंतर्गत पानीटंकी संलग्न गौरसिंह जोत में शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महीला की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुमित्रा घोष (50) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पानीटंकी भारत नेपाल सीमा अंतर्गत पानीटंकी संलग्न गौरसिंहजोत फ्लाई ओवर के पास सिलीगुड़ी से कटिहार जा रहे एक ट्रेन की चपेट में उक्त महिला आ गई। जिसके कारण उक्त महीला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस व खोरीबाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं खोरीबाड़ी पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें