नक्सलबाड़ी मण्डल कमिटी की ओर से बारह सूत्री मांगों के समर्थन में बीडीओ को ज्ञापन

live aap news : खोरीबाड़ी । बारह सूत्री मांगों के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी नक्सलबाड़ी मण्डल कमिटी की ओर से गुरुवार को नक्सलबाड़ी बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया । इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी नक्सलबाड़ी मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न साहनी ने बताया नक्सलबाड़ी मंडल में विभिन्न समस्याओं को देखते हुए ज्ञापन के माध्यम से समाधान करने की मांग की गई है। इससे पूर्व पार्टी कार्यालय से बीडीओ ऑफिस तक रैली का आयोजन किया गया। ज्ञापन के माध्यम से नक्सलबाड़ी बाजार सहित विभिन्न इलाकों में सड़कों की निर्माण, मछली बाजार की साफ सफाई, नालों की उचित व्यवस्था, बतारिया नदी का जीर्णोद्धार, हर गांव में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था, रघुजोत में स्थित नहर का नवीनीकरण, नक्सलबाड़ी कॉलेज रास्ता का निर्माण सहित 12 सूत्री मांगों के समर्थन में नक्सलबाड़ी बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया नक्सलबाड़ी के सड़कों की स्थिति बद से बदतर है। जिससे लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर तो दुर्घटना की भी आशंका है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष दिलीप बारोइ, नक्सलबाड़ी मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न साहनी, जेनरल सेक्रेट्री दिलीप विश्वकर्मा व श्यामल बर्मन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें