खोरीबाड़ी। नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल द्वारा फीस वृद्धि किए जाने के विरोध में अभिभावकों ने आज सड़क जाम कर दिया। बताया गया कि अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से कई बार फीस कम करने की गुहार लगाई है। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनकी एक नहीं सुनी। आखिरकार गुरुवार की दोपहर नक्सलबाड़ी के मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलने के बाद नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर गई। पुलिस के आश्वासन पर अभिभावकों ने जाम हटाया।