मालदा वैष्णवनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर काम करते हुए अवैध मादक फेंसिडिल कफ सीरप की 685 बोतलों के साथ 6 लोगों को पकड़ा।
हिरासत में लिए गए युवकों से पुछताछ करने के बाद पुलिस हवाले से बताया गया कि अब्दुल रहीम 34 वर्ष नुसुरदितोला, ताहिरुल शेख 34 वर्ष मोरालटोला, शफिक शेख 32 वर्ष दुलालटोला, मसीउर शेख 40 वर्ष नुसुरदितोला,फुलचंद मंडल 34 वर्ष मानिकटोला, प्रजा मंडल 23 वर्ष मानिकटोला, सभी मोहब्बतपुर कालियाचक इलाके के रहनेवाले हैं मादक नशीली कफ सीरप फेनसेडिल सीलबंद प्लास्टिक की 685
बोतलें जब्त किए गए। उक्त तलाशी राष्ट्रीय राजमार्ग- 34 जीरो माइल पर दुर्गापुर की ओर से कालियाचक की ओर जा रही एसबीएसटीसी बस को रोकने के उपरांत तलाशी लिए जाने के क्रम में पंद्रह बैग पाए गए खोलकर देखने पर फेंसिडिल की बरामदगी हुई।
पुलिस पुछताछ करते हुए कानूनी कार्रवाई पुर्ण कर आज मालदा जिला अदालत में हाजिर किया गया है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें