एसएसबी देशी कट्टा के साथ चार को लिया हिरासत में

news bazar24: खोरीबाड़ी। एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा अंतर्गत बीओपी पानीटंकी की नाका पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर पानीटंकी इलाके में कट्टा के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए चारों व्यक्तियों का नाम चंदन राय (39) धूपगुड़ी, जलपाईगुड़ी, विकास दास (36) मालबजार, नयन दास (27) मालबजार तथा श्यामल राय (30) मालबजार का बताया गया। मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा की बीओपी पानीटंकी की नाका पार्टी द्वारा एक आईएनटी आधारित (यूनिट स्रोत द्वारा प्रदान की गई आईएनटी) कार्रवाई की गई और सीमा स्तंभ संख्या 90 के पास और आईएनबी से लगभग 600 मीटर भारतीय सीमा में पानीटंकी पुल की ओर जाने वाले रास्ते पर भारत से तस्करी करने या बेचने की कोशिश करते समय एक देशी कट्टा को जब्त किया। जिसका वजन लगभग 517.6 ग्राम है। साथ ही 4 मोबाइल फोन, डब्ल्यूबी 73 जी 7291नंबर की बोलेरो मैक्स पिक-अप भी जब्त किया गया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त देशी कट्टा के साथ हिरासत में लिए चारों को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया। वहीं खोरीबाड़ी थाने में मामले को दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें