8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ में एसएसबी 19 वीं वाहिनी ठाकुरगंज, में आयोजन किया गया

Live aap news : खोरीबाड़ी। आगामी 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ वर्ष में पड़ रहा है, आयुष मंत्रालय ने देश भर में 75 प्रतिष्ठित स्थलों पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव किया है । जिसके तहत शुक्रवार को 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ में एसएसबी 19 वीं वाहिनी ठाकुरगंज, में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट जय प्रकाश ने किया। इस अवसर उन्होंने सभी जवानों को बताया की, 21 जून को हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। योगा करने से तनाव और डिप्रेशन जैसी मानसिक स्थिति से भी छुटकारा पाया जा सकता है। ओर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सार्वभौमिक भाईचारे का संदेश देता है। योग मानसिक शांति देता है, सकारात्मकता लाने में मदद करता है। योग एक स्वस्थ ग्रह के लिए हमारी खोज को बढ़ाता है योग एक स्वस्थ ग्रह के लिए हमारी खोज को बढ़ाता है। इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट जय प्रकाश, उप कमांडेंट रवीकान्त द्विवेदी, मुखिया वीरेंद्र पासवान एसएसबी के उप निरीक्षक त्रिलोक शुक्ला, उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी आलोक, आरक्षी राजेश खन्ना, आरक्षी(महिला) रुचि कुमारी, आरक्षी(महिला) जमलावती, आरक्षी (महिला) गुंजन कुमारी, आरक्षी (महिला) मालविका दास, आरक्षी (महिला) रेनुका सचिन, आरक्षी (महिला) सरस्वती हलदार और अन्य जवान सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें