8वीं वाहिनी एसएसबी पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को किया जागरूक

live aap news :  खोरीबाड़ी। एसएसबी कैंप 8वीं बटालियन खपरैल के द्वारा कारगिल विजय दिवस बुधवार को कमांडेंट मितुल कुमार निर्देशन में बुधवार को वाहिनी के न्यू लोकेशन में और इसके सभी चौकियों में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट मितुल कुमार फलों का पौधा लगते हुए सभी जवानों एवं स्थानीय जनता को बताया कि वातावरण में ऑक्सीजन कि मात्रा धीरे धीरे कम होती जा रही है और हमारी संख्या ज्यादा l इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए। ताकि पृथ्वी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। प्रत्येक जवान को अपने और अपने परिवार वालो के जन्मदिवस पर एक-एक पेड़ अवश्य लगानी चाहिए एवं उनके नाम अपने परिवार के सदस्यों पर रखे तथा उनकी देखभाल परिवार के सदस्यों के तरह ही करे। पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का दायित्व व परम कर्तव्य है कार्यक्रम के दौरान सीपीएस राठौर द्वितीय कमान अधिकारी, डॉक्टर कौशलेन्द्र कुमार वाहिनी चिकित्सक, संदीक्षा सदस्यों एवं वाहिनी के अन्य कार्मिक मौजूद थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें