live aap news : नक्सलबाड़ी। आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल खपरैल के दुधिया फायरिंग रेंज में रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ( एनजीओ ) के साथ मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर झंडा के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 8वी वाहिनी कमांडेंट मितुल कुमार, उप कमांडेंट राजू यादव, रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी के सदस्यों के अलावा 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कर्मियों ने मिलकर दुधिया फायरिंग रेंज में कुल 1000 वृक्ष लगाए। सशस्त्र सीमा बल के द्वारा व्यापक स्तर पर पर्यावरण सरंक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में वाहिनी द्वारा इस वर्ष 13 हजार से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य है।
आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत 8 वी वाहिनी द्वारा इसके सीमावर्ती कार्यक्षेत्र में 15 अगस्त तक लोगों को जागरूक करने, देश के प्रति प्रेम की भावना पैदा करने व साथ ही स्वस्थ जीवन के लिए शुद्ध पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण जैस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।