live aap news: नक्सलबाड़ी। ” नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बुधवार को सशस्त्र सीमा बल 8वीं वाहिनी के द्वारा ग्राम कावले ( बीओपी सीसनेय के अंतर्गत ) में 02 शीट वाले शौचालय का निर्माण किया गया I इस दौरान आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट मोहम्मद जहाँगीर रैनी साथ मे श्री सुदेश राय ( स्थानीय गणमान्य ब्यक्ति ) ने शौचालय का उदघाटन किया I सहायक कमांडेंट मो ० जहाँगीर रैनी लोगों को संबोधित करते हुए स्वच्छता पर बल दिया एवं लोगों से अपील कि वे अपने घरों एवं उसके आस – पास में सफाई पर विशेष ध्यान दें । आज के दौर में खतरनाक बिमारियों का प्रचलन तेजी से बढ़ा है । ऐसी स्थिति में हमलोगों को स्वच्छता के महत्व को समझना होंगा और ये हम सभी कि जिम्मेवारी है I आगे उन्होंने बताया कि एसएसबी हमेशा से आप लोगो के बीच मानव कल्याण कार्यक्रम ( कम्युनिटी वेलफेयर ) के द्वारा ऐसे अनेकों कार्य करती आ रही है । आपलोगों के बेहतर कल के लिए एसएसबी हमेशा से तत्पर रही है । अंत में एसएसबी अधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया I इस मौके पर सहायक उप निरीक्षक प्रकाश चंद, बिधान राय , श्रीमति सीता देवी, एवं एसएसबी के जवान और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे I
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें