नक्सलबाड़ी। आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल खपरैल द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत वाहिनी मुख्यालय खपरैल में परेड का आयोजन किया गया। परेड कुल तीन टुकड़ियो में विभाजित थी। परेड के कमांडर निरीक्षक निशिकांत मंडल के द्वारा परेड को मार्च किया गया। इसके अलाबा वाहिनी व समवायो के द्वारा शपथ व मानव शृंखला का भी आयोजन किया गया I इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मितुल कुमार,कमांडेंट 8वीं वाहिनी द्वारा सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प व मालार्पण अर्पण करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बताया गया कि राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। लौह पुरुष ने सारी रियासतों का एकीकरण करके एक राष्ट्र कि निर्माण मे अहम भूमिका निभाए थे, इसलिए सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म तिथि को केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाने कि पहल कि गयी। आगे कमांडेंट महोदय के द्वारा बताया गया कि देश कि एकता व अखंडता को अक्षुण बनाये रखने हेतु हम सब को तत्परता व ईमानदारी के साथ अपने कर्तब्य का निर्वहण निरंतर जारी रखना होगा ताकि कोई भी असमाजिक तत्व हमारे देश कि एकता व संप्रभुता को भंग करने कि कोशिश न कर सके I
कार्यक्रम में वाहिनी के उप कमांडेंट पी. चकमा, डॉ. कन्नन हरिदास एवं डॉ. कौशलेन्द्र कुमार समेत 140 कार्मिकों ने भाग लिया। इस परेड के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया I
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें