8 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा “ नागरिक कल्याण कार्यक्रम ” के अंतर्गत कृषि उपकरण एवं खेल सामग्री का वितरण

नक्सलबाड़ी। नागरिक कल्याण कार्यक्रम ” के तहत गुरुवार को आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल के द्वारा बीओपी ओकैटी में नामित किसानों के बीच कृषक उपकरण एवं कुछ नामित संस्थाओ और विद्यालयों को खेल सामाग्री वितरित किये गये I इस दौरान सीमांत मुख्यालय एसएसबी सिलिगुडी के महानिरीक्षक श्री . श्री कुमार बंदोपाध्याय साथ में 8 वीं वाहिनीं के कमांडेंट श्री मितुल कुमार द्वारा कृषि औजार स्थानीय किसानों को वितरित किये गये एवं स्थानीय चयनीत संस्थाओ और विद्यालयों को खेल सामाग्री वितरित किये गये I इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुये एसएसबी सिलिगुडी के महानिरीक्षक श्री . श्री कुमार बंदोपाध्याय ने कहा कि एसएसबी ग्रामीणों की सुरक्षा एवं मदद के लिये हमेशा से तत्पर रही है और आगे भी तत्पर रहेगी I एसएसबी सीमावर्ती इलाकों एवं लोगों के विकास के लिये भारत सरकार के मदद से कई प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है I उन्होंने ग्रामीणों को हर यथासंभव मदद देने का वादा किया I इस मौके पर उप कमांडेंट श्री राजू यादव , सहायक कमांडेंट श्री प्रभाकर चतुर्वेदी सहित एसएसबी के जवान और स्थानीय गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे I

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें