नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. अविका ने ‘ससुराल सिमर का’ में काम किया था, जिसमें उनके अपोजिट मनीष रायसिंघन (Manish Raisinghan) नजर आए थे. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी लोगों को बहुत पसंद थी. दोनों को लेकर ऐसी चर्चा थीं कि बड़े एज गैप के बाद भी दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. बाद में दोनों ने ही इन खबरों को गलत करार दिया था और कहा कि दोनों अच्छे दोस्त हैं.
‘नाजायज बच्चे’ की खबर ने किया हैरान
इसके बाद मनीष रायसिंघन (Manish Raisinghan) ने भी शादी कर ली और अविका गौर (Avika Gor) भी मिलिंद को डेट करने लगीं, लेकिन अब एक बार फिर दोनों को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी खबरें थीं कि दोनों का एक नाजायज बच्चा है, जिसे दोनों छिपा रहे हैं. अविका गौर और मनीष रायसिंघन को लेकर सामने आई इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया. दोनों ने ही इसे अफवाह करार देते हुए सिरे से खारिज किया है.