liveaapnews ঃ शराब नहीं बिकी तो क्या हुआ? बिहार में आज भी ज्यादातर लोग शराब पीना चाहते हैं. आज दिन के उजाले में बिहार में शराब को लेकर काफी बवाल हो रहा है. ऐसे में लोग शराब देखते ही बेकाबू हो जाते हैं और उस पर टूट पड़ते हैं. इसी बीच गोपालगंज से एक ऐसा ही वायरल वीडियो सामने आया है। इस बीच बीच सड़क पर शराब की बोतलें बिखरी देख शराब लूटने की होड़ मच गई. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह रही कि मौके पर पहुंची पुलिस भी पीछे नहीं रही. इस दौरान एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिसने सीएम नीतीश कुमार की पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है. वहीं शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने वाली पुलिस की जेब से शराब की बोतल भी बरामद हुई.
दरअसल, यह पूरा मामला गोपालगंज जिले के सेमरा मोड़ इलाके का बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गोपालपुर पुलिस ने गुरुवार को बनिया छपर में छापेमारी कर 25 बोतल देशी शराब बरामद की है. इस बीच इस मामले में नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद मुख्य समर्थकों ने सड़क जाम कर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुखिया को फंसाने की साजिश रची है.
बता दें कि इस दौरान 2 लोग बाइक पर सवार हो गए और आगे जाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान शराब तस्करों द्वारा छिपाई गई शराब की बोतलें सड़क पर बिखरी पड़ी थीं. इसके बाद शराब की बोतलें लूटने की होड़ मच गई। इस बीच पुलिस को देख दोनों तस्कर भागने में सफल रहे।
इसी बीच पुलिस ने भाग रहे इन शराब तस्करों को पकड़ना शुरू कर दिया और लोग शराब लूटने लगे. इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान निर्जल्हान गांव के राम कुमार राम के रूप में हुई है. हालांकि गोपालगंज के एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.