live aap news :भारत के 75 वे स्वतंत्रता दिवस और बांग्लादेश की आजादी के 50 वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा भारत-बांग्लादेश सीमा के सीमावर्ती इलाकों से साईकिल रैली कार्यक्रम का बडे उत्साह के साथ आयोजन किया गया है।
उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय से महानिरिक्षक रवि गांधी ने सिलिगुड़ी के कदमतल्ला स्थित द्रोणाचार्य स्टेडियम से12.12 को हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को रवाना किया था। 215 किलोमीटर की दूरी तय कर आज क्षेत्रीय मुख्यालय मालदा पहुंचने के बाद सीमांत मुख्यालय दक्षिण बंगाल उप महानिरिक्षक सुधिर हुड्डा के साथ चंद्रशेखर गिरी डिप्टी कमांडेंट जनरल ने साइकिल रैली के चौथे दिन17 माईल कैम्प वैष्णव नगर के लिए रवाना किया। जहां बी.एस.एफ कैम्प वैष्णवनगर में 70 वीं वाहिनी के कार्यवाहक समादेष्टा जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीयों ने साईकिल रैली का स्वागत किया। इस बीच साईकिल रैली सुजापुर,कालियाचक व वैष्णवनगर के रास्ते से गुजरी। आम नागरिकों व सिविल प्रशासन द्वारा साईकिल रैली में शामिल जवानों का स्वागत और उत्साहवर्धन किया। पुनः साईकिल रैली दोपहर वैष्णव नगर कैम्प से 70 वीं वाहिनी के कार्यवाहक समादेष्टा और 78 वीं वाहिनी के कार्यवाहक समादेष्टा विश्वबंधु
सहित अधिकारी व जवानों की उपस्थति में साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर अगले गंतब्य स्थल सीमा चौकी नीमतीत्ता के लिए रवाना किया गया।
साईकिल रैली का मुख्य उद्देश्य, देश की स्वतंत्रता के लिए युद्धवीरों द्वारा दी गई बलिदान को श्रध्दांजलि अर्पित करना एवं भारत-बांग्लादेश के बीच मित्रवत व्यवहार को प्रगाढ़ करना है। साथ साथ भारत-बांग्लादेश सीमा पर रहने वाले लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना, सीमा सुरक्षा बल और सीमा रक्षक बांग्लादेश के बीच दोस्ती बढ़ाना, सीमा पर रहने वाले लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना भी है।सीमा अपराध को रोकना, दुर्व्यवहार और पशु तस्करी को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना सीसुब का मकसद भी है।
साईकिल रैली में कुल 18 बी.एस.एफ कार्मिको ने हिस्सा लिया जिनमे 5 महिला कार्मिक व 13 पुरुष कार्मिक शामिल है। यह साईकिल रैली कुल-08 दिनों में, 550 किलोमीटर की दुरी तय करेगी और 19/12 को दक्षिण बंगाल सीमांत मुख्यालय कोलकात्ता के अंतर्गत आई.सी.पी पेट्रापोल में संपन्न होगी।
संवाददाता: मालदा।