BSF News : मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल मालदा ने शहीद जवान मोहम्मद अवल हुसैन की पत्नी को सम्मानित किया

live aap news : मालदा क्षेत्रीय मुख्यालय नारायणपुर परिसर में सीमा सुरक्षा बल द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मौके पर सुधीर हुड्डा उपमहानिरीक्षक,एसएचक्यू सहित सीमा सुरक्षा बल के आला अफसर और सीमा प्रहरी उपस्थित थे। सम्मान समारोह में शहीद जवान मोहम्मद अवल हुसैन की पत्नी श्रीमती लुतफ़ून बीबी को उनके परिजन की उपस्थिति में भारत सरकार द्वारा जारी ऑपरेशनल कैजुअल्टी सर्टिफिकेट के साथ अंग वस्त्र एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डीआईजी हुड्डा ने शहीद के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए भावूक हो गए। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को बीएसएफ की ओर से हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही साथ यह भी कहा कि शहीद के आश्रितों को सम्मानित कर शहीद की शहादत को नमन करने के साथ बीएसएफ खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। डीआईजी मालदा ने इस अवसर पर बीएसएफ द्वारा शहीदों के लिए किये जा रहे कल्याण कार्य और प्राप्त होने वाली सुविधा के बारे में भी बताया।
शहीद जवान की पत्नी लुतफुन बीबी ने कहा कि मेरा बेटा अपने पिता की भांति सेना में शामिल हो ।ऐसी मेरी दिली तमन्ना है। शहीद जवान व परिवार कालियाचक थाना क्षेत्र के चामाग्राम का रहनेवाला है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें