CBSC परिणाम ठाकुरगंज के लिए ऐतिहासिक है। ताराचंद धानुका एकाडमी के निर्देशक राजदीप धानुका ने कहा

live aap news : खोरीबाड़ी। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में शामिल ताराचंद धानुका एकाडमी के सभी 22 विद्यार्थी पास कर गए। 22 विद्यार्थियों में 18 बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन से जबकि 4 बच्चे द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं । उक्त आशय की जानकारी देते हुए ताराचंद धानुका एकाडमी के निर्देशक राजदीप धानुका ने कहा है की पूरे भारत में सभी सीबीएसई क्षेत्रों के तुलना में पटना क्षेत्र जो की बिहार और झारखंड आता है , पटना क्षेत्र में निजी स्कूल में पास प्रतिशत है लगभाग 97 प्रतिशत है। जबकि टीडीए में पास प्रतिशत है 100 प्रतिशत है। उन्होंने बताया की ताराचंद धानुका अकादमी के लिए गर्व का क्षण है । अधिकांश बच्चे हमारे यहाँ सरकारी हिंदी स्कूल से आए हुए हैं। हालांकि ताराचंद धानुका एकाडमी की स्थापना करीब चार वर्ष पूर्व हुई थी। इस बीच 2 साल कोविड के कारण विद्यार्थियों को स्कूल आने से वंचित होना पड़ा। इस दौरान शिक्षिकों, विद्यार्थियों और मैनेजमेंट ने हर समय कड़ी मेहनत की और लगातर ऑनलाइन क्लासेस से बच्चों को अच्छी शिक्षा दी । फलस्वरूप आज हम सबके सामने है । उन्होंने बताया सीबीएसई परिणाम ठाकुरगंज के लिए ऐतिहासिक है। सत्यम कुमार 93.60 प्रतिशत तथा अमन कुमार को 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें