No Comments

Corona: डेल्टा+ वेरिएंट ‘चिंताजनक’ श्रेणी में शुमार, 22 केस के बाद सरकार ने 3 राज्‍यों को लिखा पत्र

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस (Delta Plus) को अब वेरिएंट ऑफ कंसर्न यानी चिंताजनक वेरिएंट की श्रेणी में डाल दिया है. मंत्रालय के मुताबिक, डेल्टा प्लस इसलिए इस श्रेणी में आता है क्योंकि यह तेजी से फैलने की क्षमता रखता है. ये वायरस फेफड़ों के सेल्स पर मजबूती से चिपक जाता है, और मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी इस वेरिएंट पर बेअसर पाई गई है.

केंद्र ने इन 3 राज्यों को लिखा पत्र

अभी तक भारत में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 22 मामले मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा 16 केस सिर्फ महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आए हैं, जबकि बाकी मामले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और केरल (Kerala) में मिले हैं. इससे चिंतित स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीनों राज्यों को चिट्ठी लिखकर स्वास्थ्य परामर्श जारी किया है ताकि केसों की संख्या यहीं रोकी जा सके. मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इन राज्यों से ज्यादा से ज्यादा सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएं, जिससे यह समझ में आ सके कि यह वेरिएंट कितना फैला है.

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें