Malda : एक टीवी दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया

Live aap news : मालदा वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित एक टीवी दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद वैष्णवनगर पुलिस की एक टीम ने देर शाम लक्ष्मीपुर बाजार में एक टीवी दुकान पर छापा मारा। छापेमारी में दुकान की तलाशी लिए जाने के दौरान हरे रंग का कंटेनर पाया गया।जिसे खोलने के बाद उसमें रखें प्लास्टिक बैग से 25 राउंड 9 एमएम पिस्टल कारतूस की बरामदगी की गई है। पुलिस ने मौके पर ही टीवी दुकान के मालिक फेकन मंडल नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। टीवी दुकान का मालिक चंद्र मोहन टोला, लक्ष्मीपुर का रहनेवाला है। पुलिस ने दुकान से बरामद आग्नेयास्त्र को लेकर अपराधी से पुछताछ कर अन्यान्य जानकारी हासिल करने में जुटी है। दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें