live aap news: मालदा जिला में कोरोना मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन भवन में एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने मालदा जिला प्रशासन भवन परिसर में कंटेनमेंट जोन के पोस्टर चिपका दिया है। कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बावजूद जिला प्रशासनिक भवन परिसर में पुलिस गश्ती नहीं है।
दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शहर के बाजारों में इंग्लिश बाजार थाना पुलिस ने मालदा शहर के बाजारों में छापेमारी की। विशेष रूप से मछली बाजार में बिना मास्क के आए लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।शहर के रथबाड़ी बाजार में आसपास के गांवों, कस्बों से लोग फल फूल, सब्जी, खाद्य सामग्री आदि सामान खरीदने और बेचने आते हैं। पुलिस प्रशासन आमलोगों को बचाने के लिए लगातार लोगों से मास्क लगाएं रखने, भीड़ भाड़ में जाने और दूरी बनाए रखने की अपील कर रहें हैं। अपील को नजरंदाज करने बिना मास्क के घूमने और दूसरों के साथ अपने व परिवार की जान जोखिम में डालने वालों के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए हिरासत में लेने की बाध्यता है।
जिले में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मालदा मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स आप कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव जयंत कुंडू ने कहा कि चैंबर के सदस्यों द्वारा माइकिंग के जरिए लोगों में जागरूकता फैलाने का अभियान चलाया है। साथ ही सभी दुकानदारों से अपील की कि मालदा शहर के सभी बाजारों में प्रत्येक दुकानदार मास्क अवश्य लगाएं। और खरीदारों को मास्क लगाने को कहें। साथ ही बिना मास्क के कुछ भी नहीं बेचना चाहिए।इस अभियान को अपनाकर हम कोरोना को मात दे सकते हैं।
आज बाजार में पुलिस प्रशासन का एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला कि मास्क लगाएं एक व्यक्ति ने आधा मास्क खोल रखा था। गाड़ी से उतर पुलिस वाहिनी ने उस व्यक्ति का फ़ोटो कर उसे पकड़ लिया और थाने को ले गई। लेकिन रास्ते में राहगीरों और दुकानदारों के चेहरे पर मास्क ठुढ्ढ़ी पर थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया जाना पुलिस प्रशासन का दोहरा चरित्र सामने आता है।ऐसा आमलोगों वह पुलिस द्वारा प्रताड़ित लोगों का कहना है।
इस संदर्भ में गणमान्य व बुजूर्गों ने कहा कि हम सभी को कोरोना से बचने बचाने के हर उपाय अपनाना चाहिए। लेकिन पुलिस का ऐसा रवैया वह व्यवहार अशोभनीय है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें