live aap news :मालदा वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के चाक्षशेरडी कासीम पाड़ा इलाके में घर के सामने गंदा कचरा और मल फेंकने का विरोध करने पर परिवार के सदस्यों ने धारदार हथियार से वार कर गृहिणी के हाथ की दो उंगलियां काट दीं। पत्नी को बचाने पहुंचे पति को भी घायल कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल गृहिणी को मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गृहिणी के पति का इलाज बेदराबाद ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है। घटना आज सुबह कासीमपाड़ा इलाके में घटित हुई है। परिवार ने हमले के सिलसिले में खुर्शीद शेख, नूर मोहम्मद और सात अन्य के खिलाफ वैष्णवनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल गृहिणी अलहर बीबी (45) और उसका पति मंसूर शेख (52) है।मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों के मुताबिक, गृहिणी अलहर बीबी की बाईं छोटी उंगली और अनामिका की दो उंगलियां उसके शरीर से अलग हो गईं है। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण गृहिणी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटनाक्रम उस वक्त हुआ जब खुर्शीद शेख, नूर मोहम्मद, मंसूर शेख के घर के सामने जमीन पर कूड़ाकरकट, कचरा और मानव मलमूत्र फेंक रहा था। गृहिणी अलहर बीबी ने इसका विरोध किया। विरोध करने पर आरोपी ने गृहिणी पर धारदार हथियारों से हमला किया।और घायल अवस्था में उसे सड़क पर पटक दिया गया और पीटा गया। फिर उसके बाएं हाथ की दो उंगलियां काट दी गईं। पति मंसूर शेख ने अपनी पत्नी को खून से लथपथ हालत में देखा और उसे बचाने के लिए चला गया। तभी आरोपित ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर आरोपी फरार हो गए।
वैष्णवनगर पुलिस ने कहा कि हमले के संबंध में सात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें