liveaapnews :
।
कालीपूजा से पहले मालदा इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर करीब एक लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित आतिशबाजी, पटाखें बरामद किए हैं। घटना में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार प्रतिबंधित पटाखें कालियाचक के सदुल्लापुर क्षेत्र से मालदा लाया जा रहा था। गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में सदुल्लापुर क्षेत्र से सत्यजीत मंडल और प्रसेनजीत मंडल नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।इनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखें बरामद हुए हैं। साथ ही साथ इसी बीच पुलिस ने रथबाड़ी इलाके से प्रतिबंधित पटाखों की तस्करी करने में संलिप्त होने के आरोप में विजय मंडल नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। दोनों घटनाओं को मिलाकर करीब एक लाख रुपये के अधिक के प्रतिबंधित आतिशबाजी, पटाखें बरामद हुए हैं। इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि क्षेत्र में अवैध ढंग से प्रतिबंधित पटाखों की क्रय बिक्री और गोदाम में रखें गए है। वहीं अवैध रूप से सट्टे और जुआ के अड्डे चलाए जा रहे हैं।सघन अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है।कुछ दिन पूर्व संस्था के भवन में जुआ खेलने खेलाने का सिलसिला जारी रहा है।इसकी भनक लगने के बाद पुलिस ने छापामारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया था।इसे ध्यान में रखते हुए इंग्लिश बाजार थाना पुलिस सचेत और सक्रियता दिखाती नजर आ रही है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।