live aap news : मालदा इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र के बावन बीघा इलाके में आज सुबह पति ने पत्नी को जान से मारने की कोशिश की। घटना पत्नी द्वारा जुआ खेलने से मना करने पर घटित हुई। इलाके में घटना से हड़कंप मच गया वहीं पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीड़िता का नाम द्रौपदी
मंडल है। जिसकी शादी स्थानीय निवासी मिथुन मंडल से 10 साल पहले हुई थी। इससे तीन बेटियां हैं। द्रौपदी घरों में काम काज कर गृहस्थी चलाती है मालूम हुआ है कि पति मिथुन मंडल बेरोजगार हैं और जुए की लत है। जुए को लेकर आए दिन घर में अशांति रहती थी। जुए में पैसे गंवाने के बाद मिथुन एक-एक करके घर का सारा सामान बेचने लगा। हाल ही में जुआरी पति ने एक मोबाइल फोन बेचा दिया जिसका गृहिणी ने जुए का विरोध किया। विरोध करने पर आज सुबह मिथुन ने पत्नी को जान से मारने के उद्देश्य से धारदार हथियार से सिर पर वार किया। पत्नी लहूलुहान हो गई लोगों ने उसे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया जहां गृहिणी को बचा लिया गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी फरार हो गया है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें