No Comments

MALDA : तीन लाख के जाली नोटों के साथ तीन व्यक्तियों गिरफ्तार

live aap news : मालदा जिला के कालियाचक थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलाबगंज फाड़ी को बीती रात को लगभग 09:40 बजे एक विशेष स्रोत से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोलाबगंज आईसी, एसआई तपस साहा के साथ पुलिस बलों सहित कालियाचक पीएस के तहत महामाया मंदिर, चरियनंतपुर के सूबेदार पाड़ा में छापेमारी कर रंगेहाथ तीन लाख के जाली नोटों के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के हवाले से बताया गया कि पुछताछ करने पर तीनों तस्कर इजरायल शेख 45 वर्षीय,अनिकुल इस्लाम 23 वर्षीय,एवं यूसुफ मियां 17 वर्षीय सूबेदार टोला के स्थानीय निवासी हैं। सूचना पाकर की गई छापामारी में तीनों आरोपी के पास से तलाशी अभियान पर तीन लाख की जाली नोट ₹500 के 600 नोट बरामद हुए। पुलिस ने नकली नोट बरामदगी के बाद जब्त कर लिया।पुलिस ने यू/एस 489बी/489सी/120बी आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसकी जांच के लिए एसआई श्याम सुंदर साहा को नामित किया गया। पुलिस रिमांड में लिये जाने के लिए आज मालदा जिला अदालत में हाजिर किया गया। ताकि जाली नोटों के कारोबार में संलिप्त लोगों का रहस्योद्घाटन किया जा सके।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें