Malda : प्रशासन‌ ने चक्रवाती वारिश से बचने के लिए अगाह किया

live aap news : मालदा जिले के बड़े इलाकों में चक्रवात प्रभावित कर सकता है। निम्न दवाब को लेकर राज्य प्रशासन पहले ही निर्देश जारी कर चुका है। निम्न दबाव के चलते बारिश की संभावना से पहले मालदा जिला प्रशासन ने माइकिंग कर किसानों को अगाह करते हुए बताया है कि अगर मालदा जिले में सर्दी के मौसम में बारिश हुई तो अमन धान और आलू उत्पादकों को भारी नुकसान होने की संभावना है। अमन धान पहले से ही खेत से उठाया जा रहा है और किसानों ने आलू की खेती शुरू कर दी है।जिले के अधिकांश प्रखंडों में आलू की बुआई शुरू हो चुकी है। निम्न दबाव के कारण बारिश हुई तो आलू की खेती पर ज्यादा हानि होने की आशंका है।वहीं अगर पक्के अमन धान खेत में गिरे तो व्यापक नुकसान होने की संभावना है। इसलिए किसानों को आगाह करने के लिए मालदा जिला प्रशासन और विभाग के संयुक्त उपक्रम से हर प्रखंड में माइकिंग शुरू हो गई है। किसानों को 4 दिसंबर से पहले अमन धान घर ले जाने की चेतावनी दी जा रही है। इसके अलावा, जिला कृषि विभाग बचाव के लिए उन सभी किसानों को सलाह दे रहा है कि भूमि में पहले से ही लगाए आलू के जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। जिन लोगों ने अभी तक खेत में आलू नहीं लगाया है ऐसे कृषक निम्न दवाब कम होने के बाद आलू को खेत में लगाने की सलाह दे रहा है कृषि विभाग।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें