Malda :फर्जी मास्टर रोल दिखाकर पैसे के गबन का आरोप

 live aap news:    मालदा हरिश्चंद्रपुर प्रखंड क्षेत्र के तृणमूल नेतृत्व वाली इस्लामपुर ग्राम पंचायत समिति के खिलाफ फर्जी मास्टर रोल दिखाकर पैसे के गबन का आरोप लगा है।
घटना सड़क निर्माण के लिए राशि आवंटित किए जाने के वाबजूद सड़क निर्माण का काम नहीं हुआ लेकिन कागज कलम में काम दिखा कर आवंटित राशि का गबन किया गया। वहीं क्षेत्र के लोग सड़क सह पुल के अभाव में बांस की चचरी से आवागमन करने को मजबूर।
हालांकि, सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्षा सह हरिश्चंद्रपुर नंबर 2 पंचायत समिति की अध्यक्षा सकीना बीबी ने आरोप को निराधार बताया और सीधे शब्दों में कही कि काम तो अभी खत्म नहीं हुआ है। बाढ़ का पानी सूख जाने पर काम को पूरा किया जाएगा। जिन लोगों ने ये आरोप लगाएं हैं वे अपने फायदे के लिए लगाए हैं लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।
जबकि सत्ता पक्ष की पंचायत समिति पर बिना काम किए फर्जी मास्टर रोल से पैसे निकालने का आरोप लगाया गया है।
इलाके के रहवासियों ने इमामनगर से खोपाकठी तक तीन सड़कों के निर्माण को लेकर बीडीओ समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की है। इस संबंध में हरिश्चंद्रपुर प्रखंड 2 के सामूहिक विकास अधिकारी विजय गिरी ने कहा कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है।यदि उस कार्य में कोई अनियमितता पाई जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें