Malda : स्टेशन ब्रीज की सीढ़ी से गिरने पर एक यात्री की मौत

live aap news : मालदा टाउन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से लगे ओवर ब्रीजपर आज सुबह सीढ़ियों से नीचे गिरने से एक यात्री की मौत हो गई।
पता चला है कि यात्री अपने परिवार के साथ फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में बक्सर से मालदा लौटा था। ट्रेन से उतरकर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाते समय सीढ़ियों से नीचे उतरते वक्त लड़खड़ा कर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि मृतक की पहचान 58 वर्षीय शोभन प्रसाद साहा के रूप में हुई है। ज्ञात हुआ है कि मृतक दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर इलाके का रहनेवाला है।
परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे बक्सर से मालदा के लिए फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए। मालदा पहुंच कर गंगारामपुर जाने के लिए ओवर फ्रीज का इस्तेमाल कर सीढ़ी से उतरते समय गिर गए और मौत हो गई।
मालदा रेलवे स्टेशन की जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भेज दिया है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें