live aap news : मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का ब्लड बैंक में रक्त की कमी यूं कहें की ब्लड बैंक रक्तहीन हो गया है। जिसके चलते ऑपरेशन बाधित हो गया है।थैलेसीमिया के मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। रक्त संकट पूरा नहीं होने पर घोर संकट की आशंका जताई जा रही है।जिसका खासा असर मरीजों पर पड़ता दिख रहा है।रक्त की वजह से आपरेशन का कार्य ठहर गया है लोग रक्त की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं तो कोई अन्य स्रोत से रक्त की ब्यवस्था कर रहा है।रक्त की कमी से अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों का बुरा हाल हो रहा है।ऐसी स्थिति का नाजायज फायदा उठाने में दलाल पीछे नहीं हैं।मुंह मांगी रकम वसूल कर रक्त की मुक्कमल ही हो पा रही है।
मालदा मेडिकल कॉलेज के सूत्रों के मुताबिक अस्पताल के ब्लड बैंक में खून नहीं है। खून की कमी के कारण लगभग सभी ऑपरेशन बंद होने जा रहे हैं। पता चला है कि जिले के नर्सिंग होम में खून की कमी के चलते ऑपरेशन को रोका जा रहा है।हालांकि सबसे ज्यादा परेशानी थैलेसीमिया के मरीजों को होती है। खून नहीं होने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है। आशंका जताई जा रही है कि अगर समस्या का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो संकट और गहरा जाएगा। ऐसे में मारवाड़ी युवा मंच, लायंस क्लब,भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं एवं क्लबों से रक्तदान करने का आह्वान किया है।
संवाददाता: मालदा।