2 करोड़ 50 लाख की हेरोइन बरामद, तस्कर फरार।
मालदा क्षेत्रीय मुख्यालय मालदा के सीमा चौकी खण्डवा के इलाके में 78वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 1.2 किग्रा मादक पदार्थ हेरोइन की बरामदगी की गई ।
Live aap news : 78वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल को खुफिया विभाग से सूचना के आधार पर बीओपी के सतर्क जवानों ने बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीते दिन के लगभग सात बजे इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त कुछ ड्रग तस्कर सीमा रोड़ के किनारे घूमते देखें गए।इसी बीच आंखों में धूल झोंक कर सीमा पर लगे कंटीलें तारों की बाड़ के ऊपर से छोटा प्लास्टिक का थैला बांग्लादेश की तरफ फेंका।लेकिन पूर्व सूचना के आधार पर सतर्क जवान ने दोनों तरफ के तस्करों के हरकतों को देख कर तत्काल प्रथम राउंड पीएजी का फायर किया। परिणामस्वरुप दोनों तरफ के तस्कर मौके पर समान छोड़ कर भाग खड़े हुए।भागते तस्करों को पकड़ने के लिए पीछा किया गया लेकिन अंधेरे और धुंध का फायदा उठाकर बच निकले।बाद में इलाके में छान-बीन की गई। और मौके से एक थैला प्राप्त हुआ।खोलकर देखने पर थैले में1.2 किलोग्राम हिरोइन पाउडर जब्त करने में सफलता हासिल हुई। बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बरामदगी हुई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2करोड़ 50 लाख रूपयें आंकी गई है।
बीएसएफ द्वारा अगली कानूनी कार्रवाई के लिए जब्ती की गई अवैध मादक पदार्थ हेरोइन समान को लालगोला थाना के हवाले किया गया है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।