Malda news : असामाजिक तत्वों के बीच चली गोली,एक घायल

live aapnews : मालदा कालियाचक थाना अंतर्गत हारुग्राम के हाबा ने आज सुबह मोहल्ले के रोयस शेख को गोली मार दी। रोयस शेख को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाजरत है।सनद हो कि दोनों व्यक्ति हारूग्राम इलाके के असामाजिक प्राणी हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन करने के दौरान स्थल के पास से देसी बम बरामद किए गए।इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य व्यक्ति अब्दुर सत्तार और मोहम्मद असमौल शेख को हारूग्राम से गिरफ्तार किया गया।आईसी कालियाचक छापेमारी कर 3 हथियार,4 राउंड गोला बारूद और1हसुआ बरामद होने के बाद थाना आगे की कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर रही है। उक्त बातें आज पुलिस की ओर से जारी बयान से दर्ज किए गए।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें