Live aap news : मालदा जिला केवल तस्करों की शरणस्थली ही नहीं अपितु आग्नेयास्त्रों की निर्माण स्थली कहने में अतिश्योक्ती नहीं होगी। और तो और सोने पे सुहागा जाली नोटों की छपाई का काम इसी क्षेत्र में धड़ल्ले से चलाया जाता है।
मालदा इंग्लिश बाजार थाने की सफेदपोश पुलिस को गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद रात इंग्लिश बाजार थाना अंतर्गत चांदीपुर इलाके से हथियारों के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पदाधिकारी अंसारुल हक के नेतृत्व में पुलिस ने चांदीपुर इलाके में छापेमारी कर आग्नेयास्त्रों के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किया गया बदमाश 20 वर्षीय रॉयल शेख मानिकचक थाना के जलालपुर इलाके का रहनेवाला है। छापेमारी के दौरान तलाशी में
चार पाइप गन की बरामदगी हुई। पुछताछ के उपरांत पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया कि जलालपुर का शेख चांदीपुर इलाके में आग्नेयास्त्र बेचने आया था। पुलिस अवैध आग्नेयास्त्रों की खरीद बिक्री से जुड़े लोगों की जानकारी हासिल करने में जुटी है वहीं जिला क्षेत्र में आए दिन कहीं ना कहीं आग्नेयास्त्रों की जब्ती हो रही है ऐसे में ऐसी घटना प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है। पुलिस प्रशासन पिछले बार कालियाचक थाना क्षेत्र में आग्नेयास्त्रों के निर्माण का उद्भेदन किया था। पुलिस को आशंका है कि आग्नेयास्त्रों की नित्य खेप का पकड़ा जाना क्षेत्र में आग्नेयास्त्रों के निर्माण होने की ओर इशारा करती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आज मालदा जिला अदालत में पेश किया है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।