live aap news : मालदा कालियाचक पुलिस स्टेशन के 3 पुलिस कर्मियों द्वारा स्थानीय व्यवसायी को तंग करने और झूठे केस में फंसाने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद एसीपी ग्रामीण अनिस कुमार ने सस्पेंड कर दिया है।
असरौल शेख, मजदूर व्यापारी अलीपुर 1 ग्राम पंचायत के अंतर्गत बहनोबीघी गांव का रहने वाला है।असरौल शेख ने आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात एएसआई पीयूष मंडल समेत 2 कांस्टेबल घर पहुंच कर तलाशी लेने लगे।इस बीच उन्होंने घर के सारे सामान को तहस नहस कर परिवार को लोगों की पिटाई की और घर से बाहर निकाल दिया। एएसआई ने घर की तिजोरी को खुलवाया और जाली नोट की बात बोलकर तिजोरी में रखें 340 ग्राम सोना और 25 लाख रुपये जबरदस्ती लेकर चले गए। उन्हीं तीनों के खिलाफ लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।और एसीपी ग्रामीण के समक्ष फरियाद करने पर घटना का ब्यौरा सुन तत्काल कार्रवाई करते हुए जांचोपरांत तक एएसआई और दो कांस्टेबल को निलंबित करने का फरमान जारी किया गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें