Live aap news : मालदा वैष्णवनगर थाना अंतर्गत कुंभीरा पोस्ट को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंचार्ज एसआई रामचंद्र साहा एवं वाई.टी.तमांग ने मिलकर देर रात 22.30 बजे देवनापुर इलाके में छापेमारी कर दो मोटरसाइकिल सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही देवापुर इलाके के पर्लमपुट घाट से दो मोटरसाइकिल में एक होंडा साइन और दूसरी हिरो सुपर स्पलेंडर के साथ शंकर सरकार 47 वर्षीय एवं मोहम्मद युसूफ अली 28 वर्षीय दोनों परदेवनपुर खोरपाड़ा के रहनेवाले है दोनों को हिरासत में ले लिया गया साथ ही बरामदगी की गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर जानकारी हासिल करने में जुटी है कि आख़िर ये मोटरसाइकिल कहां से लाई गई कहां ले जाने की योजना थी और इस गिरोह के पीछे कौन व किसका हाथ और साथ है। कानूनी प्रक्रिया करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है।आज मालदा जिला अदालत में हाजिर किया गया है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें