मालदा, 16 दिसम्बर : आज सुबह करीब 11 बजे फल कारोबारियों ने एक कैरेट फल चोरी करते युवक को पकड़ लिया। और एकत्रित लोगों ने चोर की हरदम पिटाई की।इसकी सूचना मिलते ही इंग्लिश बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और भीड़ से युवक को छुड़ा कर थाने ले गई।
इंग्लिश बाजार नियंत्रित फल व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष गौतम साहा ने शिकायत की कि आम बाजार परिसर में काफी समय से चोरी हो रही है पूर्व में कई बार चोर पकड़े गए और पुलिस के हवाले कर दिए गए।इसके वावजूद चोरी की घटना में कभी नहीं आई। कभी मोबाइल तो कभी मोटरसाइकिल तो कभी फलों से भरे कैरेट चोरी हो रहें हैं।
आज सुबह एक कैरेट फल चोरी करते हुए युवक को रंगेहाथ पकड़ा गया। बाद में युवक को इंग्लिश बाजार थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें