राजेश कुमार जैन : मालदा जिले में करीब 4 लाख 13 हजार लोगों को अभी तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं मिली है।माना जा रहा की सामान्य लोग अनिच्छा के कारण पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक नहीं ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता पर प्रश्न चिन्ह लगा है। जबकि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन की कमी को नकारते हुए आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने और टीके की खुराक को पूरा करने में तेजी लाने के लिए प्रचार मुहिम चलाई गई है। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। मालदा जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 दिसंबर से प्रक्रिया शुरू हो रही है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 15 दिसंबर से मालदा जिले के हबीबपुर और गाजोल प्रखंडों में टिका एक्सप्रेस के जरिए कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। मालदा जिले के हबीबपुर और गाजोल प्रखंड टीकाकरण में पिछड़ा होने के कारण स्वास्थ्य विभाग दोनों ब्लॉकों में पहले चरण में टीका एक्सप्रेस प्रारंभ कर रहा है।
मालदा जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी टीका एक्सप्रेस वाहनों से ग्रामीण क्षेत्रों, हाट बाजार, बस स्टैंड सहित विभिन्न आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को टीका लगाएंगे। जिन्होंने टीका नहीं लगाया गया है उन्हें स्वास्थ्य कर्मी बुलाकर टीकाकरण में शामिल करेंगे।मोबाइल टीकाकरण केंद्र में सभी सुविधाएं होंगी।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर के स्वैच्छिक संगठन के संयुक्त उद्यम में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर टीकाकरण अभियान पूर्ण किया जाएगा।
मालदा जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक करीब 25 लाख लोगों का पहला टीकाकरण पूरा हो चुका है।9 लाख लोगों ने दूसरी खुराक ली।वहीं दूसरी खुराक से 4 लाख 13 हजार लोगों अभी तक बंचित है।
मालदा जिला स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएच डॉ. सब्यसाची चक्रवर्ती ने कहा कि वैक्सीन लेने के लिए आम जनता की अनिच्छा के कारण अभी तक कई लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है।मालदा जिले अंतर्गत हरिश्चंद्रपुर,कालियाचक, वैष्णवनगर,मोथाबाड़ी हबीबपुर गाजोल प्रखंड में टीकाकरण की रप्तार काफी कम है। टीकाकरण सभी के लिए जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किया गया टीका एक्सप्रेस कार्यक्रम 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। टीकाकरण अभियान में पिछड़े ब्लाकों में टीकाकरण मजबूती के साथ कोई व्यक्ति न छूटे के उद्देश्य से टीका एक्सप्रेस की पहल हुई है।
संवाददाता: मालदा।