live aap news: मालदा कालियाचक पुलिस ने करीब दो किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ मणिपुर के एक व्यापारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देर रात कालियाचक थाने के बलियाडांगा और मोथाबाड़ी इलाकों में छापेमारी कर करीब दो किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक मणिपुर का रहने वाला है। अन्य दोनों तस्कर कालियाचक और मोथाबाड़ी इलाके के हैं।
पुलिस को अंदेशा है कि ब्राउन शुगर मणिपुर से लाई गई है और कालियाचक समेत अन्य जगहों पर इसकी तस्करी करने का प्रयास किया जा रहा था। गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद कालियाचक थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर ब्राउन शुगर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि कालियाचक थाना के बलियाडांगा इलाके के खान बारी, मोथाबाड़ी थाने के
तौफी इलाके के जाहिदुल शेख एवं मणिपुर के थूबल इलाके का इकबाल खान बारी बताया गया है। पुलिस के अनुसार बरामद ब्राउन शुगर की बाजार में अनुमानित कीमत लाखों में आंकी गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि कालियाचक थाना क्षेत्र में चल रहे ड्रग्स के व्यवसाय को समाप्त करने पर कार्य करते हुए पुलिस ने सुनियोजित तरीके से कारवाई करते हुए तस्करों को पकड़ा गया।इन दिनों देखा जाए तो पुलिस कार्रवाई में तस्करों को हिरासत में लिए जाने के आंकड़े में वृद्धि हुई है। वहीं ड्रग्स माफियाओं की कमर टूटती नजर आ रही है। शून्य तस्करी और ड्रग्स व्यवसाय पर जल रखें हुए हैं।
पुलिस ने तीनों तस्करों को हिरासत में ले साथ दिन की रिमांड की मांग कर मालदा जिला अदालत में हाजिर किया गया।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें