Malda news :पम्प लगाने के क्रम में जमीन के नीचे कोयला मिला

live aap news : मालदा बामंगोला प्रखंड के पकुआहाट क्षेत्र के सिस्करी गांव में कोयला निकलने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
गांव में जब समर्शल लगाने का काम चल रहा था तभी 280 मीटर नीचे से कोयला बाहर आने लगा
इस घटना से सबमर्शल पम्प लगाने का काम रोक दिया गया।
सनातन राय ने कहा कि निकल रहे कोयला जांच का विषय है प्रशासन इस मामले की जांच करे। तब पता चलेगा कि असलियत क्या है।
समर्शल पाइप फिटिंग मैकेनिक शंभू महलदार ने कहा कि पम्प लगाने का काम ठीक चल रहा था। लेकिन 260 मीटर की गहराई तक पाइप बिछाए जाने के बाद कोयले निकलने लगा। जबकि इतनी गहराई पर रेत नहीं मिली।अब मैं दूसरी जगह बोरिंग कर रहा हूं। हालांकि जांच के बाद पता चलेगा कि वास्तव में कोयला है या नहीं।
इस घटना को लेकर भूगर्भ विभाग के राजू कुंडू की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें