राजेश कुमार जैन : बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगांठ पर बीएसएफ ने साइकिल रैली की शुरुआत की, 550 किमी की दूरी करेगी तय।बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम यानी 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर मिली ऐतिहासिक जीत के 50 साल पूरे होने और भारत के 75 साल की आजादी के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक साइकिल रैली शुरू किया है। साइकिल रैली 12.12 को सिलीगुड़ी के कदमतल्ला से बीएसएफ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय से महानिरीक्षक रवि गांधी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
साइकिल रैली किशनगंज, रायगंज होते हुए आज अपराह्न 44वीं वाहिनी मुख्यालय, नारायणपुर पहुंची। सुधीर हुड्डा उप महानिरीक्षक सेक्टर मालदा और कमाडेंट 44 बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने साइकिल रैली का स्वागत किया। इस साइकिल रैली में शामिल दल भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से होते हुए 550 किमी की दूरी तय करेंगे और 20 दिसंबर को उत्तर 24 परगना जिले में ICP पेट्रापोल, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, कोलकाता में इसका समापन होगा।
इस साइकिल रैली में 15 साइकिल सवार (जिसमें 10 पुरुष तथा 05 महिलाएं) ने हिस्सा लिया। आठ दिनों में अपनी यात्रा पूरी करेंगे। इस अभियान के दौरान साइकिल दल प्रत्येक दिन 55 – 60 किमी की दूरी तय करेंगे। साइकिल रैली का उद्देश्य 1971 के युद्धवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ सीमा सुरक्षा बल तथा बार्डर गार्ड बांग्लादेश में मित्रता बढ़ाना, सीमा सुरक्षा बल पूरे प्रयासों के साथ इस साइकिल रैली को सफल करने हेतु कृत संकल्प हैं।
संवाददाता: मालदा।