Malda news : मालदा और दिनाजपुर जिले की प्रसिद्ध ट्रेन गौड़ एक्सप्रेस का आधुनिकीकरण किया गया

live aap news: मालदा और दिनाजपुर जिले की प्रसिद्ध ट्रेन गौड़ एक्सप्रेस का भारतीय रेलवे ने आधुनिकीकरण कर रही झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया।
स संदर्भ में मालदा मंडल रेल प्रबंधक यतीन्द्र कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे ने मालदा और दीनाजपुर जिले की प्रसिद्ध ट्रेन गौड़ एक्सप्रेस का आधुनिकीकरण किया गया है।इस ट्रेन का परिचालन गढ़ी खान चौधरी ने की थी। यह ट्रेन जन प्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र की जनता की पसंदीदा ट्रेन है।अक्सर ट्रेन की ब्यवस्था को लेकर शिकायतें आती रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड और महाप्रबंधक को लिखित सूचना दी गई।अंतत्वगत्वा महाप्रबंधक के स्तर से संज्ञान में लेकर मालदा सियालदह गौड़ एक्सप्रेस आज से नए डिब्बों के साथ चलना प्रारंभ करने वाली है। नए कोच का उद्घाटन आज दोपहर एक समारोह में डीआरएम यतीद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर रेलवे के मालदा मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
मौके पर आधुनिक कोचों की विशेषता बताते हुए डीआरएम ने कहा कि एसी कोच से लेकर सामान्य आरक्षित या सामान्य कोच में भी बायो-टॉयलेट, मोबाइल चार्जिंग सिस्टम और आरामदायक बिस्तर की व्यवस्था सहित अन्य सभी सुविधाएं हैं।यहां तक ​​कि भारतीय रेलवे ने भी कहा है कि अगले 90 दिनों के भीतर गौड़ एक्सप्रेस के सभी डिब्बों को अपग्रेड कर दिया जाएगा।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता:मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें