Malda news : मालदा में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

live aap news : मालदा मोथाबाड़ी थाना को एक स्रोत से सूचना मिली कि कालियाचक की ओर से आ रहे दो व्यक्ति के पास एनडीपीएस पदार्थ हो सकता हैं। प्राप्त जानकारी पर काम करते हुए एसआई उमर फारूक ने पुलिसबल के साथ अचिंतल्ला नाका मोड़ अभियान चलाकर सूचना अनुसार दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कालियाचक की ओर से आ रही ऑटो, गाड़ी आदि में सवार लोगों की नाका अभियान में तलाशी ली जा रही थी।इसी दौरान आटो में सवार दो लोगों की तलाशी लिए जाने पर ब्राउन पाउडर वाले दो पारदर्शी पैकेट ब्राउन शुगर की बरामदगी हुई और दोनों युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुछताछ करने पर बताया गया कि अवैध मादक पदार्थों के पकड़े गए सुरेश मंडल 33 कालियाचक और रोनी शेख19 अबुशटोला, उत्तर लक्मीपुर, मोथाबाड़ी के रहनेवाले हैं।
एसआई ने जब्त किए गए दोनों पैकेट से ब्राउन शुगर 75 ग्राम प्रति पैकेट यानि कुल वजन 150 ग्राम ब्राउन शुगर होने की पुष्टि की है।
बीडीओ की उपस्थिति में कालियाचक II ब्लॉक मजिस्ट्रेट के रूप में जब्ती के तहत सूची तैयार कर प्रक्रिया करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर मोथाबाड़ी थाना ने यू/एस21(सी) /29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।आज रिमांड की मांग के साथ मालदा जिला अदालत में हाजिर किया गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें