Malda news: शादी में असलाह के साथ युवक गिरफ्तार

मालदा हरिश्चंद्रपुर थाने के तुलसीहट्टा मखना क्विलपाड़ा गांव में शादी समारोह के घर में एक युवक
हथियार के साथ आया था। पुलिस को रात गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद पुलिस शादी समारोह स्थल पर पहुंच कर युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ज्यों ही हथियार के साथ युवक के शादी में शरीक होने की भनक लगी।त्योंहि मौके पर पुलिस पहुंच कर एक युवक को शादी घर में हथियार के साथ रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार शादी में शामिल होने आया युवक संजय रजक 35 वर्षीय बंगाल बिहार सीमा से सटे अमहदाबाद थाने के रघुनाथपुर गांव का रहनेवाला है। तलाशी के बाद सात एमएम की पिस्टल बरामदगी होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बंगाल-बिहार सीमा क्षेत्र से 4 किमी की दूरी पर रहने वाला हथियारों के साथ शादी में क्यों? इसके पीछे क्या मकसद था? इन सभी प्रश्नों का जवाब हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस तलाश कर रही है।वहीं हथियार के साथ गिरफ्तार युवक को हरिश्चंद्रपुर पुलिस ने आज चांचल अनुमंडल न्यायालय में 5 दिन की न्यायिक हिरासत की अर्जी के साथ हाजिर किया गया।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें