Malda news:11 बंगाल बटालियन ने मनाया एनसीसी दिवस

Live aap news: मालदा 11 बंगाल बटालियन ने मालदा कॉलेज के प्रांगण में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य पर अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ11 बंगाल बीएन एनसीसी के कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया वहीं दूसरी ओर एनसीसी कैडेटों द्वारा शस्त्र सलामी दी गई। इसके साथ ही मालदा कॉलेज, रायगंज विश्वविद्यालय, दक्षिण मालदा कॉलेज, गाजोल महाविद्यालय, कालियाचक कॉलेज, पकुआहाट कॉलेज और श्री अग्रसेन महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने मालदा कॉलेज के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।एनसीसी स्थापना दिवस के सुअवसर पर मालदा डीएम राजर्षि मित्रा, एडीएम वैभव चौधरी के साथ मालदा कॉलेज, कालियाचक कॉलेज के प्रिंसिपल और विभिन्न कॉलेजों के एएनओ, कॉलेजों के 175 कैडेटों के साथ एनसीसी दिवस के समारोह में शामिल हुए।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए डीएम मालदा ने कहा कि दिसंबर माह में मालदा में होने वाली वायु सेना भर्ती की घोषणा की और सभी एनसीसी कैडेटों को वायुसेना भर्ती में भाग लेने और अवसर का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन मालदा के एडीएम श्री वैभव चौधरी के पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें