live aap news : खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 19 वीं वाहिनी तथा प्रथिमिक चिकित्सा केंद्र ठाकुरगंज के सहयोग से एक दिवसीय प्राथमिक चिकत्सा वर्कशॉप वाहिनी मुख्यालय में कराया गया | कार्यक्रम की शुरुआत सहायक कमांडेंट (मेडिकल ऑफिसर) डॉo सुमित कुमार चौरसिया के द्वारा किया गया | प्रथिमिक चिकित्सा केंद्र ठाकुरगंज से आए हुए चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य मेडिकल स्टाफ का हार्दिक अभिनंदन किया गया | इसके उपरांत डॉo अनिल कुमार प्रथिमिक चिकित्सा केंद्र ठाकुरगंज के द्वारा सर्वप्रथम प्राथमिक चिकत्सा क्या होती है और उसके मायने क्या होती है उसके बारे मे बताया गया तथा जवानों से स्ट्रेचर कया होती है एवं उसे बनाने के तरीके बाताये गये। साँप के काटने पर क्या प्राथमिक चिकित्सा दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति पानी में डूब गया हो तो उसे किस प्रकार से प्राथमिक चिकित्सा दिया जाए। नाक में रक्त आने पर उसे कैसे रोका जाए। अचानक साँस रुक जाने पर उस ब्यक्ति को क्या प्राथमिक इलाज दिया जाए और उसकी रुकी हुए साँस को कैसे दुबारा से चलाया जाए। इस वर्कशॉप में जवानों को प्राथमिक इलाज के बारे में बताया गया तथा उनको इसका प्रायोगिक करवाया गया। जिससे अचानक आपदा आने पर जवान अपनी तथा अपने साथी की जान बचा सके । इस वर्कशॉप का जवानों को भविष्य में बहुत लाभ होगा । अंत में सहायक कमांडेंट (मेडिकल ऑफिसर) डॉo सुमित कुमार चौरसिया ने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ठाकुरगंज से आए हुए चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य मेडिकल स्टाफ का धन्यबाद ज्ञापन किया गया तथा इस कार्यक्रम का समापन किया| इस कार्यक्रम में नन्द लाल शर्मा (फार्मसिस्ट), कोशल कुमार (बी॰सी॰एम) 04 अधीनस्थ अधिकारी ,15 जवान एवं 09 महिला .