live aap news : खोरीबाड़ी। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 8वीं वाहिनी की बाहय सीमा चौकी पशुपति फाटक ने गुप्त सूचना के आधार पर संभावित इलाके मे गस्त करके दो अलग अलग जगह पर नेपाल से अवैध रूप से लाए गए मवेशियों को जब्त किया व उनके साथ दो मवेशी तस्करों को भी गिरफ्तार किया | गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर नेपाली नागरिक हैं |
वहीं बाहय सीमा चौकी सिमाना ने गुप्त सूचना के आधार पर संभावित जगह पर नाका लगाकर एक शराब से भरी टाटा सूमो गाड़ी के साथ एक शराब तस्कर को भी पकड़ा | गाड़ी की चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में सिक्किम निर्मित शराब व बीयर बरामद की गई | पकड़ा गया शराब तस्कर घूम भंज्यांग, दार्जिलिंग का रहने वाला है और वो इस शराब को अवैध रूप से भारत से नेपाल पहुँचाने की फ़िराक में था |
पशुपति फाटक के प्रभारी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार द्वारा उचित कार्यवाही के पश्चात पकड़े गए तस्कर व मवेशियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस थाना सुखिया पोखरी को व शराब तस्कर को पकड़ी गई शराब के साथ निकटवर्ती कस्टम ऑफिस सुखिया पोखरी को सुपुर्द कर दिया गया |
सशस्त्र सीमा बल की 8वीं वाहिनी के कमांडेंट ने बताया की सीमावर्ती क्षेत्र में शांति बनाए रखने के साथ साथ असामाजिक क्रियाकलापों व तस्करों को रोकने के लिए एसएसबी कार्य करती रहती है व किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है|
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें