अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कुल 8 करोड़ डोज में से 5.5 करोड़ डोज के वितरण की घोषणा की है. दरअसल ये घोषणा दुनिया के साथ शेयर की जाने वाली कोविड 19 वैक्सीन की पहली 2.5 करोड़ डोज की योजना की घोषणा के दो सप्ताह बाद की गई है. इस घोषणा के तहत 5.5 करोड़ डोज में से 16 मिलियन डोज एशिया को कोवैक्स सुविधा के तहत दी जाएगी. वहीं इसमें भारत भी 18 देशों में से चुना गया है, जिसे 1.6 करोड़ डोज में से कुछ प्रतिशत डोज मिलेगी. वैसे भारत के लिए सटीक आवंटन अभी तक नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत को 1 या 2 मिलियन डोज ही मिल सकेंगी.
वहीं 2.5 करोड़ की पहली किश्त में भारत को लगभग 20 से 30 लाख डोज मिलने की उम्मीद है. इस अनुमान के मुताबिक दोनों किश्त को मिलाकर भारत का कुल आवंटन 30 से 50 लाख डोज होगा. जबकि ये देश में 1 दिन में दी जा रही दैनिक डोज से कम है. भारत में सोमवार को नई वैक्सीन नीति के तहत 82 लाख से ज्यादा डोज दी गई हैं.