Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

West Bengal: बंगाल में भाजपा का कड़ा संदेश, खुद को पार्टी से ऊपर नहीं समझें पार्टी विधायक

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष विधायकों को कड़ा संदेश दिया। घोष ने कहा कि विधायक बनने का मतलब यह नहीं है कि आप खुद को पार्टी से ऊपर समझ लें। विधायकों को लोगों की सेवा में हमेशा हाजिर रहना होगा। प्रदेश भाजपा की ओर से शनिवार को कोलकाता ही स्थित हेस्टिंग्स कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नवनिर्वाचित विधायकों को किस तरह विधानसभा में अपनी भूमिका का पालन करना है, समेत विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी गई। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि भाजपा विधायकों को विधानसभा के अंदर और बाहर जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों के समर्थन में आवाज उठाते रहना होगा। भाजपा को पूरी ईमानदारी के साथ विरोधी दल का कर्तव्य निभाना होगा। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भाजपा विधायकों को स्पष्ट संदेश दिया कि उन्हें जनता के बीच रहना होगा। जनसंपर्क बढ़ाना होगा तथा अपना पैर हमेशा जमीन पर रखना होगा। इतना ही नहीं बिना पार्टी को बिना बताए किसी भी कार्यक्रम का फैसला नहीं लिया जा सकता है। बंगाल में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के लगभग सभी विधायक मौजूद थे। कुछ विधायक तथा नेता वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement